भारत अब अपने दुश्मनों को पहले के मुकाबले और मजबूती से जवाब देने में सक्षम होगा. दरअसल भारत को रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को डीआरडीओ और इंडियन आर्मी (DRDO and Indian Army) ने सतह से हवा में मार करने वाली QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण डीआरडीओ और इंडियन आर्मी ने संयुक्त रूप से ओडिशा के चांदीपुर में किया गया. QRSAM मिसाइल किसी भी वक्त हमला और रक्षा करने के लिए सक्षम है. इसका परीक्षण दिन और रात दोनों परिस्थितियों में किया गया.
ये भी पढ़ें: Central Vista: PM मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया
हर परिस्थितियों में काम करने की क्षमता
परीक्षण के दौरान कई तरह की अलग-अलग परिस्थितियों को क्रिएट किया गया और ये देखा गया कि मिसाइल हर परिस्थिति में सफलतापूर्वक टारगेट को निशाना बना पाती है या नहीं? इस दौरान लॉन्ग रेंज मीडियम एल्टीट्यूड, शॉर्ट रेंज, हाई एल्टीट्यूड मैनुवरिंग टारगेट, लो राडार सिग्नेचर, क्रॉसिंग टारगेट्स और दो मिसाइलों को एक के बाद एक दागकर टारगेट के बचने और खत्म होने की समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें: NEET UG Result 2022: NEET UG का रिजल्ट घोषित, राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप
मीलों दूरी तक हमला करने में सक्षम
बता दें कि QRSAM मिसाइ 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है. इसे फौरन प्रतिक्रिया देने वाली मिसाइल के रूप में तैयार किया गया है. QRSAM मिसाइल में हर मौसम में काम करने वाली प्रणाली लैस है. ऐसे मिसाइल में लक्ष्य को पहचानने और उस पर निशाना साधने की क्षमता होती है.