Indian Air Force: भारतीय वायु सेना (IAF) ने हाल ही में पूर्वी समुद्री तट द्वीपसमूह के पास ब्रह्मोस मिसाइल के सतह से सतह पर मार करने वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया है.
मिसाइल फायर सफल रहा और मिशन ने अपने सभी उद्देश्य हासिल कर लिए. परीक्षण-फायरिंग पूर्वी द्वीपसमूह के पास आयोजित की गई थी.भारतीय वायुसेना ने कहा कि मिसाइल फायर सफल रहा और मिशन ने अपने सभी उद्देश्य हासिल कर लिए.
रक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि भारतीय वायु सेना सहित भारतीय रक्षा बलों ने पिछले दो दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के चार परीक्षण किए. विस्तारित दूरी की मिसाइलों ने सटीकता के साथ अपने लक्ष्य पर सफलतापूर्वक हमला किया.