पहाड़ों पर हुई बर्फबारी (Snowfall) का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड (Cold) से राहत मिल रही थी, लेकिन कई इलाकों में बारिश (Rain) और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत (North West India) में 28 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) दस्तक देने वाला है. इससे मौसम में बदलाव आ सकता है. IMD ने पश्चिमी हिमालयी और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 29 से 30 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
इसे भी पढ़ें: Bank Holidays in February 2023: फरवरी में भी बैंको में कई दिन लगेगा 'ताला', देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद जताई है.