India weather update : जनवरी में ठंड का टॉर्चर जारी है. मैदानी इलाकों में तापमान माइनस के करीब पहुंचकर जिंदगी का कंपा रहा है. तो पहाड़ी इलाकों में माइनस डिग्री (Minus degree torture) के टॉर्चर से लोग परेशान हैं.
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि लखनऊ 6 डिग्री, पटना 10 डिग्री और चंडीगढ़ का (Minimum Temperature) 7 डिग्री रहा. वहीं अन्य शहरों की बात करें, तो भोपाल 7 डिग्री, जयपुर और शिमला 5 डिग्री, जबकि श्रीनगर में -5 डिग्री का तापमान देखने को मिला.
यहां भी क्लिक करें: Cold attack: जनवरी में कड़ाके की ठंड, यहां टूटा 32 साल का रिकॉर्ड