राजाधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) को शीतलहर (Cold Wave) से तो राहत मिलने वाली है. लेकिन पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी (Snowfall) और मैदानी इलाकों में बारिश (Rain) से एक बार फिर लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में 19 और 20 जनवरी को टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में इस दिन से लोगों को मिलेगी भीषण ठंड से राहत
IMD का कहना है कि 21 से 25 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इस दौरान जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना हैं.