6-7 सितंबर को इंडोनेशिया का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी को INDIA नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप संदर्भित किया गया है. इस बाबत BJP नेता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर PM मोदी के इंडोनेशिया दौरे का पत्र साझा किया है. इस पत्र में लिखा है- The visit of the Prime Minister of Bharat.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो G20 सम्मेलन के दौरान भारतीय अधिकारियों के पहचान पत्र पर अब इंडियन अधिकारी के बजाय 'भारत आधिकारिक' लिखा होगा.
अनुमान लगाया जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान आधिकारिक तौर पर INDIA का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है.