India-US Friendship: अमेरिका और मिस्र (America and Egypt) की 5 दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दिल्ली लौट आए हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने भारत और अमेरिका की दोस्ती पर अहम बयान दिया है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण दोस्ती में से एक है. यह पहले से कहीं अधिक मजबूत, करीब और अधिक गतिशील है.
इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देशों के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई की ताकत है. यह ग्रह को बेहतर और अधिक टिकाऊ बनाएगी. उन्होंने अपनी हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमारे बंधन को और भी मजबूत करेगी.