India-U.S Relations: भारत और अमेरिका के बीच होने वाली टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता (2+2 Meeting) के लिए अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (lloyd austin) नई दिल्ली पहुंचे इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने उनका स्वागत किया.भारत पहुंचने पर उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) भी दिया गया.
आपको बता दें कि 9-10 नवंबर को होने वाली 5वीं भारत-अमेरिका टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लगेंगे.लॉयड ऑस्टिन भारत की यात्रा के बाद दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया की भी यात्रा करेंगे.
इंडो-पैसेफिक की उनकी यह 9वीं यात्रा होगी.अपनी यात्रा के संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी साझा किया.उन्होंने लिखा, इंडो-पैसिफिक की मेरी 9वीं यात्रा तब हो रही है जब अमेरिका, अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ, स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के साझा दृष्टिकोण की दिशा में ऐतिहासिक प्रगति कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Mahua Moitra Bribe Row: बीजेपी पर भड़के BSP सांसद दानिश अली, बोले ऐसे देश का लोकतंत्र बचेगा?
इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी 10 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे.