Palestine: फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य (Mukul Arya) का अचानक निधन (Death) हो गया. मुकुल आर्य को उनके दूतावास (EMBASSY) में मृत पाया गया है. मुकुल आर्य फिलिस्तीन के रमल्ला स्थित भारतीय दूतावास में तैनात थे. इस पर भारत के विदेश मंत्री ने शोक व्यक्त किया है. मौत की वजह के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने राजदूत मुकुल आर्य के निधन पर बहुत दुख और पीड़ा व्यक्त की है. उनका कहना है कि वह भारतीय विदेश मंत्रालय से आधिकारिक संपर्क कर रहे हैं ताकि मृतक राजदूत के पार्थिव शरीर को उसके देश पहुंचाने की व्यवस्था पूरी की जा सके.
मुकुल आर्य पेरिस में यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल और काबुल और मॉस्को में भारत के दूतावासों में सेवा दे चुके थे. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में मंत्रालय में भी सेवाएं दी थीं. आर्य ने भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी.