कनाडा की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया और कहा कि, "भारत कनाडा के आरोपों को खारिज करता है". बयान में कहा गया कि, "भारत ने कनाडा की संसद में प्रधानमंत्री ट्रूडो के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज किया है".
कहा गया कि, "कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप पूरी तरह से बेतुके और प्रेरित हैं". भारत ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि, "हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं और उसी पर यकीन भी करते हैं".
बता दें कि कनाडाई पीएम ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत पर शक जताते हुए कहा था कि, "जांच एजेंसियां भारत सरकार की भूमिका की जांच कर रही हैं".
Justin Trudeau: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर जताया खालिस्तानी आतंकी की हत्या का शक