DMK सांसद सिंथिल कुमार द्वारा अमर्यादित बयान का जवाब देते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इसमें कोई शर्म की बात नहीं है कि भारत 'गौ माताओं' वाला देश है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई बहस करने वाली बात भी नहीं है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'सिंथिल कुमार से मेरा एकमात्र अनुरोध यह है कि भविष्य में यह कहें कि यह गौ माता का देश है, गौ माता वाला देश है, न कि गौ मूत्र देश. हालांकि इसमें समस्या क्या है? खुद को गौ माता देश कहना गर्व की बात है.'
सरमा ने आगे कहा, 'इससे बेहतर क्या हो सकता है कि कोई आपके राज्य को गौ माता प्रदेश कहे? हम एक गौ माता देश हैं, इसमें कोई विवाद नहीं है, लेकिन इसे गौ मूत्र प्रदेश कहना अपमानजनक है. सिंथिल कुमार को कहना चाहिए था कि ये गौ माता प्रदेश हैं.'
बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा था, 'भाजपा सिर्फ गौमूत्र वाले राज्यों में ही जीत सकती है.' हालांकि इस आपत्तिजनक बयान की हर तरफ आलोचना हुई. कांग्रेस और बीजेपी ने भी कड़ी निंदा की.