जी-20 सम्मेलन के तहत पर्यटन वर्किंग ग्रुप की एक मीटिंग श्रीनगर में कराकर भारत ने पाकिस्तान के फर्जी प्रोपगेंडा को ध्वस्त कर दिया है. चीन, तुर्की, सऊदी अरब को छोड़कर दुनिया के 17 ताकतवर देशों के 60 डेलिगेट्स कश्मीर पहुंचे हैं.
1. ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
तीन देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी अब न्यू पापुआ गिनी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचा गए हैं. कल पीएम मोदी सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.
2. G-20 समिट: कश्मीर में लगा 17 ताकतवर देशों का मेला
जी-20 सम्मेलन के तहत पर्यटन वर्किंग ग्रुप की एक मीटिंग श्रीनगर में कराकर भारत ने पाकिस्तान के फर्जी प्रोपगेंडा को ध्वस्त कर दिया है. चीन, तुर्की, सऊदी अरब को छोड़कर दुनिया के 17 ताकतवर देशों के 60 डेलिगेट्स कश्मीर पहुंचे हैं.
3. कर्नाटक विधानसभा में गोमूत्र छिड़क शुद्धिकरण की राजनीति
कर्नाटक विधानसभा में नव निर्नवाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी ने गोमूत्र का छिड़काव कर विधानसभा का शुद्धिकरण किया. बीजेपी ने मामले पर पलटवार किया है.
4. सनातन धर्म को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा दावा
CM Yogi: सनातन धर्म को लेकर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि दुनिया में तमाम मजहब, संप्रदाय आए। कुछ आए और समाप्त हो गए। कुछ अभी हैं और कुछ आने वाले समय में भी आएंगे। उनकी विशिष्ट पहचान हो सकती है और कुछ देर के लिए भले ही बढ़ सकते हैं मगर हमारा सनातन धर्म हर देश, काल और परिस्थिति में इसी प्रकार अपने वर्चस्व को बनाए रखेगा.
5. ₹2,000 के नोट को लेकर RBI-SBI के खिलाफ दिल्ली HC में याचिका दाखिल
बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने RBI के खिलाफ हाईकोर्ट में PIL दाखिल की है. उपाध्याय ने कहा कि 2000 के नोट बिना कोई पहचान प्रमाण जमा किए एक्सचेंज कराने की परमिशन देना भारतीय संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन है.
6. खड़गे के घर नीतीश और राहुल की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर बैठक की. राहुल गांधी भी मौजूद रहे.
7. पंजाब के AGTF ने किए Lawrence Bishnoi गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार
Lawrence Bishnoi Gang: पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है. इन शूटरों के पास से छह पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इन आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई मामले दर्ज है.
8. WhatsApp पर जल्द मिलेगा एडिट मैसेज का ऑप्शन
WhatsApp: ट्विटर पर वॉट्सऐप ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें कम्पनी ने अपकमिंग फीचर की जानकारी शेयर की है. अब यूजर्स वॉट्सऐप पर गलत या अधूरे भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे.
9. विराट कोहली ने दिया आलोचकों को जवाब
IPL 2023: कोहली ने अपने आलोचकों को कड़ा जवाब दिया, जो अधिकांश सीज़न में उनकी स्ट्राइक रेट के मुद्दे को लेकर उनकी आलोचना करते आए थे. विराट ने कहा, 'बहुत सारे लोग सोचते हैं कि मेरे टी20 क्रिकेट का पतन हो रहा है, मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. मुझे लगता है कि मैं फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेट खेल रहा हूं.
10. तमिल एक्टर सरथ बाबू का निधन, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Sarath Babu passes away: साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का निधन हो गया है. वो 71 साल के थे. सरथ 20 अप्रैल से हैदराबाद के एआईजी (AIG) अस्पताल में भर्ती थे. जहां उनकी किडनी और लिवर से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था.
यहां भी क्लिक करें: G-20: Ram Charan फिल्म पर्यटन पर होने वाले कार्यक्रम में हुए शामिल, अपनी फिल्म 'RRR' और कश्मीर पर की बात