कोरोना (Corona) के प्रकोप के चलते दवाओं की किल्लत से जूझ रहे चीन (China) की मदद के लिए भारत ने हाथ बढ़ाया है. दरअसल, चीन को सिरदर्द की दवा इबूप्रोफेन (Ibuprofen) और बुखार की दवा पैरासिटामोल (Paracetamol) की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए भारत (India) इन दवाओं के निर्यात को बढ़ाने के लिए तैयार हो गया है.
फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि हम इन दोनों दवाइयों का निर्यात बढ़ाएंगे. वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत दुनिया में जेनेरिक दवाओं के सबसे बड़े निर्माताओं में शामिल हैं और हम इस मुश्किल में चीन की हरसंभव मदद करेंगे. मालूम हो कि दवाओं की कमी के चलते चीन ने प्रति मरीज इन दोनों दवाओं का कोटा सीमित किया है.