Target Killing: भारत सरकार ने यूके स्थित गार्जियन अखबार (Guardian newspaper) की रिपोर्ट में किए गए दावों का दृढ़ता से खंडन किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नई दिल्ली ने अपनी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के माध्यम से 2020 से पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादियों की हत्याएं की हैं.
आर्टिकल पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट को झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार बताया. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी हवाला दिया गया, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि दूसरे देशों में टारगेटेड किलिंग भारत सरकार की नीति नहीं है.
पाकिस्तान और भारत के अज्ञात खुफिया अधिकारियों का हवाला देते हुए, गार्जियन रिपोर्ट में दावा किया गया कि संयुक्त अरब अमीरात से संचालित भारतीय खुफिया स्लीपर सेल ने पाकिस्तान में आतंकवादियों की हत्याएं कीं. इसमें दावा किया गया कि 2019 के पुलवामा हमले के बाद से ऐसी 20 हत्याएं दर्ज की गई हैं.