India-China: हाल ही में तवांग सीमा पर झड़प के बाद अब चीन फिर भारत के खिलाफ नई चाल चल रहा है. चीन ने तवांग में झड़प वाली जगह से मात्र 74 किमी की दूरी पर बड़े पैमाने पर सैनिकों की नई तैनाती की है. सैटलाइट (Satellite) से ली गई तस्वीरों में चीन के इस करतूत का खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें: NEET PG 2023 Registration: शुरू हुई नीट पीजी आवेदन की प्रक्रिया, कैंडिडेट्स की मदद करेगा ये लिंक...
तस्वीरों में दिख रहा है कि चीन ने इस इलाके में विशाल सैन्य शिविर बना लिया है. यह शिविर चीन के हाल ही में बनाए गए लहूंजे एयरपोर्ट के पास स्थित है. इन तस्वीरों की मदद ये ये भी पता चलता है कि चीनी सेना ने दिसंबर महीने में इस सैन्य शिविर को बनाया है, इससे पहले यह खेती करने का इलाका था.