India-Canada Row: कनाडा और भारत के बीच तनातनी के बीच कनाडा ने भारत में मुंबई, बेंगलुरु चंडीगढ़ समेत कई केन्द्रों पर वीजा और कंसुलेट एक्सेस बंद कर दिया है.
अब वीजा के लिए हेड ऑफिस दिल्ली में ही प्रक्रिया होगी और दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग और थर्ड पार्टी के माध्यम से चलाए जा रहे केन्द्रों में कामकाज जारी रहेगा. इससे पहले कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिए. कनाडा विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजनयिकों पर भारत सरकार की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है. ट्रूडो ने कहा कि भारत सरकार की कार्रवाई भारत और कनाडा में लाखों लोगों के लिए सामान्य जीवन को बहुत कठिन बना रही है. ट्रूडो का यह बयान कनाडा द्वारा भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुलाने की घोषणा के बाद आया है.
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत द्वारा राजनयिकों की आधिकारिक स्थिति को एकतरफा रद्द करने की धमकी के बाद कनाडा को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने कनाडा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन नहीं किया गया है.