भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या को लेकर जारी विवाद के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी समर्थकों की सूची जारी की है. इस सूची में 40 खालिस्तानी समर्थकों का नाम दर्ज है, जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. इनमें से अधिकांश कनाडा में रहते हैं. आरोप है कि कनाडा सरकार से प्राप्त राजनीतिक संरक्षण का सहारा लेकर ये लोग खालिस्तानियों के मंसूबों को पूरा कर रहे हैं.
वहीं, अब खालिस्तानी मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद के बीच एनआईए ने खालिस्तानियों की सूची जारी की है. जांच एजेंसी ने अपने बयान यह भी कहा कि अगर किसी के पास भी इन खालिस्तानियों के बारे में कोई जानकारी है, तो वो इसे जरूर साझा करें, ताकि इनकी संपत्तियों को जब्त भी किया जाए. एनआईए द्वारा जारी की गई सूची में अनमोल बिश्नोई और अर्शदीप का भी नाम शामिल है.