India Aging Report 2023 : युवाओं का देश कहा जाने वाला भारत (India) अब बूढ़ा हो रहा है. ये बातें संयुक्त राष्ट्र (Union Nation) की एक रिपोर्ट में निकलकर सामने आईं हैं. 'इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023' की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2050 तक भारत की आबादी में 20.8% हिस्सेदारी बुजुर्गों की होगी. बुजुर्ग यानी जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होगी. इसका मतलब हुआ कि 2050 तक भारत में हर 100 में से 21 लोग बूढ़े होंगे.
रिपोर्ट के अनुसार, 15 साल से कम उम्र के लोगों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. साथ ही साल 2036 तक भारत में बुजुर्गों की संख्या 14 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या से अधिक हो जाएगी.
रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2022 में (1 जुलाई तक) 60 साल और उससे अधिक उम्र के 14.9 करोड़ लोग हैं, जो देश की आबादी का लगभग 10.5% हैं. लेकिन 2036 तक इसके बढ़कर 15% (लगभग 22.7 करोड़) होने का अनुमान है. साल 2050 तक वृद्ध व्यक्तियों की हिस्सेदारी 20.8% यानी 34.7 करोड़ हो जाएगी.
इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 (India Aging Report 2023) में कहा गया है कि साल 2000 से 2022 के दौरान भारत की कुल आबादी करीब 34 फीसदी बढ़ी है, लेकिन इस दौरान 60 से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या में 103 फीसदी का इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Ayodhya News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विद्यार्थी बनेंगे वालंटियर, मिलेगा प्रशिक्षण और मानदेय
इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि 2022 से 2050 के दौरान देश की कुल आबादी करीब 18 फीसदी बढ़ेगी, जबकि वृद्धों की संख्या में 134 फीसदी की वृद्धि होगी. खासतौर पर 80 से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या में 279 फीसदी की वृद्धि होगी.