राजस्थान में चुनावी सीजन है और नेताओं के लोगों के बीच पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में राजस्थान के दौसा से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला भी लोगों के बीच पहुंचे लेकिन उनका लोगों के जूते पॉलिश करना सुर्खियां बन गया.
निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला सड़क पर एक मोची की दुकान पर बैठ गए और लोगों के जूते पॉलिश करने लगे. इस दौरान लोग बारी-बारी से विधायक के पास आए और अपने जूते उतारकर देने लगे...हालांकि लोगों को इस दौरान साफतौर पर कतराते हुए भी देखा गया लेकिन विधायक जी पर तो जैसे जूते पॉलिश करने की धुन सवार थी.
विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने कहा कि जूते पॉलिश करने का उद्देश्य जनता को अहसास दिलाना है...अहसास दिलाना चाहता हूं कि विधायक छोटा होता है और मतदाता बड़ा होता है.
ओम प्रकाश हुड़ला बोले कि, मतदाता और कार्यकर्ता का विधायक सेवक होता है. ओम प्रकाश हुड़ला ने कहा कि हम दिखाना चाहते हैं कि आम जन के प्रति विधायक को नौकर के रूप में ही काम करना चाहिए.