देश जब आज दिल्ली के लाल किला पर 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था जब पीएम सहित कई बड़े नेता यहां मौजूद थे. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की गैर मौजूदी ने फिर एक सवाल खड़ा कर दिया. हालांकि पीएम के झंडा फहराने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस दफ्तर में स्वतंत्रता दिवस मनाते नजर आए. 24 अकबर रोड पर झंडा फहराने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग सोंचते हैं कि भारत की प्रगति सिर्फ पिछले कुछ वर्षों में हुई है. वह गलत सोंचते हैं.
उधर, खड़गे के लाल किले पर गैरमौजूद रहने को लेकर जब सवाल किया गया तो पर्टी ने सफाई देते हुए कहा कि खड़गे को अपने घर और कांग्रेस पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराना था. इसलिए वह लाल किले में होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पाए. पार्टी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सुरक्षा कारणों के चलते वह लाल किले से जल्दी नहीं निकल सकते थे. हालांकि पार्टी ने यह भी बताया है कि शाम कांग्रेस अध्यक्ष राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.