देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना के 640 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई.
इसी कड़ी में जांच, टीकाकरण और जीनोम सीक्वेंसिंग के अलावा सीवर सैंपलिंग को भी निगरानी तंत्र से जोड़ दिया गया है ताकि लोगों में संक्रमण के प्रसार के सही अनुमान का पता लग सके.
रिपोर्ट्स की मानें तो सीवर सैंपलिंग के लिए इन्साकॉग ने एक अलग प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है जहां राज्य सरकार सीवर टेस्ट से जुड़ी हुई इन्फॉर्मेशन शेयर कर सकती हैं.
खबर है कि ओडिशा और बंगाल के तीन संस्थानों ने अभी तक 350 नमूनों की जानकारी दी है.
Ayodhya: अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरा पहला एयरक्राफ्ट, 30 दिसंबर को आ रहे हैं पीएम