IRCTC Tour Packege : भगवान श्री राम (Shri Ram) से जुड़े धार्मिक स्थलों (Religious Place) का दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए कम खर्च में एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी ने इस पैकैज को 'रामायण यात्रा' ('Ramayana Yatra') का नाम दिया है. यह शानदार टूर पैकेज 17 रात और 18 दिन में पूरा होगा. बता दें कि इस पैकेज में IRCTCआपको अयोध्या से रामेश्वरम (Ayodhya to Rameswaram) तक घूमाएगी.
ये भी पढ़ें : The rail cafe: देश का पहला 'द रेल कैफे' का उठाएं लुत्फ, दो कोचवाला रेस्टोरेंट बरेली में शुरू
इस पैकेज में आप यूपी के अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी और बिहार के बक्सर, सीतामढ़ी के साथ महाराष्ट्र के नासिक से लेकर नेपाल के जनकपुर और दक्षिण भारत के हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम जैसी उन सभी जगहों का दर्शन कर सकेगें. जहां श्रीराम से जुड़ी यादें हैं. यह टूर दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. जिसका पहला पड़ाव अयोध्या होगा जबकि आखिरी पड़ाव भद्राचलम होगा. आखिरी पड़ाव भद्राचलम से ट्रेन चलकर दिल्ली वापस आ जाएगी.
आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा - 'भगवान राम से जुड़े पवित्र स्थानों की यात्रा करते हुए भक्ति में डूब जाएं.' इस पैकेज में यात्रियों ने शाकहारी नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना देगी.
इस पैकेज का नाम SHRI RAMAYANA YATRA BY BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN है. बोर्डिंग प्वाइंट की बात करें तो दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ जंक्शन है और वहीं डी-बोर्डिंग प्वाइंट की बात करें तो वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और दिल्ली सफदरजंग है. ट्रेन की थर्ड एसी क्लास में पूरी यात्रा होगी.
इस पैकेज में यात्रियों की सुविधा के लिए किराए को दो कैटेगरी में रखा गया है. सिंगल शेयर वाले यात्री को 68,980 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, ट्रिपल/डबल शेयर वाले यात्री को 59,980 रुपये खर्च करने होंगे. इसके साथ ही अगर 5 से 11 साल का कोई बच्चा है तो उसके लिए 53,985 रुपये किराए रखा गया है.