झारखंड के कोल्हान की धरती बारूदी सुरंग के जाल से पटी हुई है. यहां के जंगल कई जवान और ग्रामीणों के खून से हर दिन लाल होती है. ताज़ा मामला चाईबासा जिला से जुड़ा है. चाईबासा के कोल्हान जंगलों के टोंटों थाना क्षेत्र के तुंबाहाका और सरजुमबुरु गांव के पास हुए IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए, जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान की शहीद होने की भी खबर आई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह सुरक्षा बल के जवानों को नक्सली दस्ता होने की सूचना मिलने पर अभियान पर निकले थे. इसी दौरान तुंबाहाका और सरजूमबुरु गांव के पास IED ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में ये दोनों जवान आ गए, जिसमें एक की शहादत की भी खबर है. आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.