IED Blast Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इस हमले में बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने की खबर है. न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, गुरुवार को बीएसएफ और जिला पुलिस बल की टीम संयुक्त रूप से गश्त पर निकली थी. तभी सदाकटोला गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. हादसे में BSF के हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश राय घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
बता दें कि पिछले दो दिनों में जवानों पर ये दूसरा हमला हुआ है. 11 दिसंबर को भी आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 7 जवान घायल हुए थे. 12 दिसंबर को हमले में एक जवान घायल हुआ. उधर, इलाके में बीएसएफ, जिला रिजर्व गार्ड और जिला पुलिस के जवान संयुक्त रूप से लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं.