देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. जिसके लिए सोमवार सुबह तक 8 लाख से ज्यादा बच्चे रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 27 दिसंबर को जारी किए दिशा निर्देशों के मुताबिक, इन सभी बच्चों को Covaxin की डोज लगाई जाएगी. इसकी अतिरिक्त खुराक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें। Covid in Bihar: पटना के NMCH अस्पताल में 84 डॉक्टर संक्रमित, सरकार के उड़े होश!
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, और अलग टीकाकरण दल बनाने की सलाह दी है.
बता दें कि, 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा. इसके अलावा घोषणा की थी कि हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और दूसरी बीमारियों से ग्रसित वरिष्ठ नागरिकों को Precaution डोज 10 जनवरी से लगाई जाएगी.