IAS Tina Dabi: पॉपुलर आईएएस अधिकारी टीना डाबी और प्रदीप गावंडे (Tina Dabi and Pradeep Welcomed baby boy) के घर में खुशियों का माहौल है. दरअसल टीना और प्रदीप माता- पिता बन गए हैं. टीना ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया है. पहले बच्चे के रूप में घर आए नन्हे मेहमान का आईएएस दंपत्ति ने बड़े जोर-शोर से स्वागत किया. घर में नन्हे मेहमान के आगमन से टीना ने वो वक़्त भी याद किया जब पाकिस्तान से विस्थापित एक महिला ने टीना को पुत्रप्राप्ति का आशीर्वाद दिया था. बता दें राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने पिछले साल ही प्रदीप गवांडे से शादी की थी. जिसके बाद कुछ समय से वो मैटरनिटी लीव पर चल रही थी.
9 नवंबर 1993 को जन्मी टीना बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं. टीना डाबी सुर्खियों मे तब आई जब उन्होंने साल 2015 में आयोजित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी. मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान टीना UPSC में दूसरी रैंक हासिल करने वाले अतहर आमिर खान को दिल दे बैठी. दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली. टीना और अतहर की शादी काफी चर्चे में रही. बाद में साल 2020 में जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में दोनों ने तलाक की अर्जी दी और एक-दूसरे से अलग हो गए.
28 साल की टीना ने इसके बाद अपने से उम्र में 13 साल बड़े आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से दूसरी शादी की. दोनों पिछले साल 20 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे. ये दूसरा मौका था जब टीना का रिश्ता एक बार फिर सुर्ख़ियों में आया.