Woman Stabbed Repeatedly: हैदराबाद में एक-दो या फिर तीन-चार नहीं...बल्कि पूरे 11 बार चाकू से एक महिला पर एक 'जल्लाद' ने कातिलाना वार पर वार किए. इंसानियत को चाकूओं से गोदता ये हैवान...हैदराबाद का रहने वाला है. जिसने सरेराह, दिनदहाड़े बड़े ही बुदजिल तरीके से पहले इस महिला पर पीछे से हमला किया. इसके बाद जब महिला सड़क पर गिर गई, तो ये हमलावर उसे चाकू से घोपने लगा. वहां आस-पास मौजूद सभी लोग महिला पर हो रहे इस कायराना हमले को चुपचाप देखते रहे. किसी ने भी हिम्मत दिखाकर उस पीड़ित को बचाने की कोशिश नहीं की और सबसे शर्मनाक ये कि चाकू से कई बार हमला करने के बाद, वो राक्षस बड़ी ही आसानी से वहां से फरार हो गया. फिलहाल महिला की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें| Delhi Police पर बंदूक तानने के आरोपी शाहरुख का ‘हीरो’ जैसा स्वागत, वीडियो की पुलिस ने की पुष्टि
महिला को पहले भी कर चुका है प्रताड़ित
वहीं, घायल नूर बानो की बेटी का कहना है कि वे हैदराबाद के हाफिज बाबानगर (Hafiz Babanagar) में रहते थे. उसी इलाके में रहने वाला एक शख्स उसकी मां को प्रताड़ित करता था. एक साल पहले पुलिस में इसकी शिकायत भी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने उसे एक बार पकड़कर छोड़ दिया था. मतलब ये कि अगर इस हैवान को ना छोड़ा जाता तो आज ये इतना बड़ा अपराध ना कर पाता.