On This Day in History 10 Dec: इतिहास में हर दिन का अपना महत्व है. इतिहास का पहला अंश जुड़ा है मानवाधिकार संरक्षण से...10 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, मानवाधिकार दिवस लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के मकसद से मनाया जाता है. इसके अंतर्गत स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा का अधिकार भी शामिल है जो जाति राष्ट्रीयता धर्म लिंग और दूसरे विभेदों से प्रभावित नहीं होता यानी ये दिन मनुष्य से मनुष्य को किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने का दिन है.
इतिहास का दूसरा अंश मशहूर वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन 1896 में डायनामाइट की खोज करने वाले वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल का निधन हुआ था। उनके निधन के पांच साल बाद 1901 में 10 दिसंबर को ही पहली बार नोबेल सम्मान दिए गए थे. अल्फ्रेड नोबेल के नाम 355 पेटेंट हैं. उनके वसीयत के आधार पर ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं. कहा जाता है कि डायनामइट के गलत इस्तेमाल को देखकर अल्फ्रेंड को अपने आविष्कार पर दुख हुआ और उन्होने अपने वसीयत में मानवता को फायदा पहुंचाने के लिए अपनी संपत्ति में से पुरस्कार देने की इच्छा जताई थी.
इतिहास का तीसरा अंश क्रिकेट से जुड़ा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. 2004 में 10 दिसंबर के दिन ही ढाका में हुए टेस्ट में कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए अनिल कुम्बले टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने 953 विकेट झटके थे. अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के लिए 401 मैच खेले. उनका औसत 30.06 का रहा है.
1878 : जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक मोहम्मद अली जौहर का रामपुर में जन्म।
1878 : चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का जन्म।
1896 : नोबेल पुरस्कार के संस्थापक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल का निधन।
1898 : पेरिस संधि के बाद स्पेन-अमेरिका युद्ध समाप्त हुआ।
1902 : तस्मानिया में महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला।
1950 : इस तारीख को संयुक्त राष्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया गया।
1992 : गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरूआत
2007 : क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर अर्जेंटीना की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।
2016 : तुर्की के इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास दो धमाकों में 38 लोगों की मौत