HPBOSE 10th Result: हिमाचल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल रिधिमा शर्मा ने 99.86% मार्क्स के साथ 10वीं बोर्ड एग्जाम में टॉप किया है. उन्हें कुल 700 में से 699 नंबर मिले हैं. सिर्फ एक नंबर की कमी रही, वरना उन्हें पूरे अंक प्राप्त होते. वहीं, कृतिका शर्मा ने 698 अंक से 99.71 प्रतिशत पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. 10वीं बोर्ड रिजल्ट के टॉप 3 में सिर्फ एक लड़का जगह बना पाया है. शिवम शर्मा ने 99.57% मार्क्स के साथ टॉपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहें.
आपको बता दें कि इस साल कुल 74.61% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल टॉप 10 लिस्ट में कुल 92 छात्र हैं, जिनमें से 72 लड़कियां हैं.
10वीं के टॉपर्स में चौथे स्थान पर धृति टेगटा रहीं. उन्होंने 697 अंक पाया है, उनका प्रतिशत 99.57 रहा. इसके अलावा पांचवे स्थान पर रुशिला सूद रहीं. कांगड़ा की रहने वाली रुशिला ने 697 अंक प्राप्त किया है. उनका 99.57 प्रतिशत रहा.
इसे भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM जयराम ठाकुर ने दिखाई दरियादिली, वायरल हो रहा ये Video