कर्नाटक (Karnataka) के चिकबल्लापुर जिले (Chickkabalapor District) बांध की दीवार पर स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया. यहां श्रीनिवास सागर बांध (Srinivasa Sagara Dam) की 30 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ने का स्टंट कर रहा एक युवक 25 फीट की ऊंचाई से धड़ाम से गिर गया. ये हादसा रविवार को हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक करीब-करीब बांध की दीवार पर चढ़ चुका था लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वो नीचे गिर पड़ा. युवक की उम्र 20 साल के आस पास बताई जा रही है. घायल युवक को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें| Karan Johar करण जौहर पर लगा कॉपी करने का आरोप, Jugjugg Jeeyo की कहानी और गाने को लेकर मचा बवाल
वहीं, प्रशासन ने जोखिम भरा कारनामा करने वाले युवक के खिलाफ अब मामला दर्ज किया गया है. बता दें ये डैम राजधानी बेंगलुरु से 74 किलोमीटर दूर है.