Honeytrap: सोशल मीडिया (Social Media) को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) जासूसी करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. इस दौरान खुफिया एजेंसी ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान की तरफ से हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की जा रही है. एजेंसी ने पंजाब में तैनात सैनिकों, पुलिस जवानों और सरकारी अधिकारियों को इससे बचकर रहने की नसीहत दी है.
पड़ोसी मुल्क की साजिश
भारतीय खुफिया एजेंसी का कहना है कि पड़ोसी मुल्क की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत के संवेदनशील प्रतिष्ठानों के बारे में गुप्त जानकारी हासिल करने के लिए तरह-तरह की साजिश रच रही है.
14 ऐसी संदिग्ध प्रोफाइलों की लिस्ट जारी
उधर, पंजाब पुलिस के डीजीपी कार्यालय ने 14 ऐसी संदिग्ध प्रोफाइलों की लिस्ट जारी की है. एजेंसी का मानना है कि इस प्रोफाइल्स को भारतीय अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाने के लिए बनाए गए थे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय
एजेंसी ने कहा कि खुद को महिला बताकर ये पीआईओ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम समेत अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं.