अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर संसद के बाहर और अंदर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. इस मामले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एएनआई (ANI) को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी राय रखी.उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है. बीजेपी के लिए इसमें कुछ छिपाने जैसा नहीं है और न ही किसी बात से डरने की जरूरत है.
अमित शाह ने आगे कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने किसी मामले को सीज किया हो तो कैबिनेट का सदस्य होने के नाते इस समय इस मुद्दे पर उनका कुछ भी बोलना सही नहीं होगा. शाह ने कहा कि विपक्ष केवल शोर मचाना जानता है. अगर उनके पास गड़बड़ी के सबूत हैं तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए.