होली के त्यौहार पर रेगुलर चलने वाली ट्रेनें फुल हो चुका है. लिहाजा यात्रियों को राहत देते हुए उत्तर रेलवे (North Railway) ने स्पेशल ट्रेनें चला रही है. जिनमें नई दिल्ली से चलने वाली चार अलग-अलग रूट की ट्रेनें शामिल हैं.
दिल्ली से जाने वाली स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली-कटरा स्पेशल - 04672/04671
नई दिल्ली-लखनऊ स्पेशल - 04412/04411
नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल - 04066/04065
नई दिल्ली-पटना स्पेशल - 04052/04051
वहीं अगर कुछ अन्य महत्वपूर्ण रूट की बात करें तो,
अन्य रूट पर चलने वाली ट्रेनें
04048/04047- आनंद विहार-वाराणसी फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल
04070/04069- आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल
05577/05578- सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा वीकली स्पेशल ट्रेन
05269/05270- मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल
अगर आप भी होली के त्योहार पर घर निकलना चाहते हैं. इनके अलावा भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिन्हें आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Bihar News: होली से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़, फ्लाइट के किराये में भी 'आग'!