18 मार्च, शुक्रवार को देशभर में होली का त्योहार (Holi Festival Celebration in India) मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने होली के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मथुरा, वृंदावन, बरसाना में होली की शुरुआत लगभग 1 हफ्ते पहले ही हो चुकी है. बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में भी इस उत्सव को धूमधाम से मनाया गया है.
वहीं, होली का रंग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि 7 समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई दे रहा है. Sydney, Brisbane, Melbourne, Hobart और Adelaide जैसे शहरों में भी होली के सेलिब्रेशन (Holi Celebration in Australia) की तैयारी की गई है. ABC न्यूज की खबर में इन शहरों में अलग अलग स्थलों की जानकारी दी गई है, जहां होली मनाई जा रही है.
होली से एक दिन पहले जवानों ने भी इस त्योहार को मनाया. Jammu and Kashmir के Gajansoo इलाके में बीएसएफ के जवानों की होली (BSF Soldiers Holi Celebrations) का वीडियो सामने आया है. इसमें जवान ढोलक की थाप पर झूमते दिखाई दे रहे हैं.
Vadodara के Prince Ashokraje Gaekwad School में फूलों की होली खेली गई. बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर इस उत्सव का जश्न मनाया.
देखें Holi 2022: काशी घाट पर जोगीरा, मथुरा की लठमार होली... वीडियो देख झूम उठेंगे आप