पूरे देश में होली का रंग (Holi Colours) चढ़ना शुरू हो गया है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी होली का रंग चढ़ा हुआ है और इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी अराजक तत्वों को चेतावनी दे दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है- 'शोभायात्रा और जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे'. होली सेलिब्रेशन (Holi Celebrations) के दौरान अश्लील और फूहड़ गाने बजाने पर रोक लगा दी गई है. सीएम ने कहा कि धर्मस्थलों पर रंग न डाले जाएं. उन्होंने कहा कि छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहे और शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
यहां भी क्लिक करें: Bihar News: होली से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़, फ्लाइट के किराये में भी 'आग'!