Hirbai Ibrahim Lobi: 22 मार्च को राष्ट्रपति भवन (President House) में पद्म सम्मान (Padma Awards) समारोह के दौरान दिग्गज चेहरों के बीच साधारण वेशभूषा में आई एक महिला ने हर किसी का ध्यान खींचा. ये थीं सिद्दी जनजाति की हीरबाई इब्राहिम लोबी... सम्मान ग्रहण करने का वक्त आया तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के समक्ष आकर उन्हें जनजाति को सम्मान दिलाने के लिए धन्यवाद कहा...पीएम ने भी उनके प्रति आदर प्रकट किया... तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा. जब महामहिम से सम्मान ग्रहण किया तो उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें भी अनोखे अंदाज में शुक्रिया कहा...
हीरबाई इब्राहिम लोबी (Hirbai Ibrahim Lobi) गुजरात के गीर के पास जम्बूर गांव की रहने वाली हैं और सिद्दी जनजाति से हैं. उन्होंने महिलाओं के उत्थान और बच्चों को शिक्षित करने के लिए कोशिशें की और इसीलिए उन्हें पद्मश्री सम्मान प्रदान किया गया.
रेडियो के जरिए और सामाजिक संगठनों के सहयोग से हीरबाई ने महिलाओं को रोजगार के अवसर दिलाए और उन्हें बैंक खाते खोलने और पैसे बचाने का महत्व समझाया.
सिद्दी जनजाति अफ्रीकी मूल का एक छोटा एथनिक ग्रुप है. यह मुख्य रूप से भारत में गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में रहता है. ऐसा माना जाता है कि वे दास, मर्चेंट या नाविक के तौर पर अफ्रीका से भारत आए थे, और वक्त के साथ अपनी विशिष्ट परंपराओं और प्रथाओं को संरक्षित करते हुए भारतीय संस्कृति में आत्मसात हो गए.
ये भी देखें- ओडिशा के इस चाय वाले को पद्मश्री सम्मान