हीरानंदानी ग्रुप ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों की निंदा की है. दुबे ने दावा किया था कि व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने संसद में सवाल पूछकर गौतम अडानी को निशाना बनाने के लिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को गिफ्ट और पैसे दिए थे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक हीरानंदानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, "हम हमेशा व्यापार के व्यवसाय में रहे हैं, राजनीति के व्यवसाय में नहीं. हमारे ग्रुप ने हमेशा देश के हित में सरकार के साथ काम किया है और आगे भी करते रहेंगे."
बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि 'संसद में सवाल पूछने के बदले में महुआ मोइत्रा और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच रिश्वत का आदान-प्रदान हुआ.'