Amritpal Singh Surrender: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण को लेकर अकाल तख्त के प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह (akal takht chief giani harpreet singh) ने बड़ी बात कही. भटिंडा में शुक्रवार को अकाल तख्त की महत्वपूर्ण बैठक के बाद अकाल तख्त प्रमुख ने स्पष्ट किया कि अमृतपाल को अकाल तख्त में आत्मसमर्पण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अकाल तख्त अमृतपाल के सरेंडर के लिए पुलिस से बातचीत नहीं करेगा. अकाल तख्त प्रमुख हरप्रीत ने अमृतपाल से पुलिस के ही सामने आत्मसमर्पण करने की अपील की.
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने पुलिस के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है और 14 अप्रैल तक सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. बता दें कि भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह ने 14 अप्रैल यानी 'बैसाखी' के दिन सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 'सरबत खालसा' की सभा बुलाने को कहा है. हालांकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कहा है कि 'सरबत खालसा' की सभा बुलाने का विशेषाधिकार केवल अकाल तख्त प्रमुख का है.
यहां भी क्लिक करें: Amritpal Singh: भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए अमृतपाल ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, साथी ने किया खुलासा