Heatwave in India: उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी है. चिलचिलाती धुप (Heatwave Effects) और लू से लोग परेशान हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग शाम को भी घरों से निकलने में कतरा रहे हैं.
गर्मी और हीटवेव (Heatwave in UP) के चलते उत्तर भारत में 100 से ज्यादा मौत (More than 100 deaths in North India) की पुष्टि हुई है. इसमें बीते तीन दिनों में उड़ीसा, बिहार और यूपी में करीब दर्जन भर से अधिक मौते हुई हैं.
बता दें यूपी के बलिया में 11 जून को ही 83 मौतें हो गई थी. जिसमे से करीब 54 लोगों की मौत तापमान और गर्मी के कारण हुई थी. बलिया में लगातार बढ़ते मौत के आंकड़े पर जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार को रिपोर्ट भेजी गई थी.
जिसमे बताया गया था कि जिला अस्पताल में 15 जून तक 154 मरीज भर्ती हुए थे. जिसमे से 23 की मौत हुई थी बाद में 16 जून को 137 मरीज भर्ती हुए जिसमे 20 मरीज ने जान गवाई वहीं 17 जून तक 11 और मरीजों के मौत की पुष्टि हुई.
Rajasthan: भारी बारिश से राजस्थान बेहाल, जलमग्न हुआ अस्पताल
उधर बिहार और ओडिशा में भी गर्मी के चलते मौत का आंकड़ा 45 के पार पहुंच चूका है. यहां बीते 18 जून को पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया था. जिस कारण 1 लोग की मौत भी हुई.
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल 20 जून तक गर्मी का सीतम जारी रहेगा. उसके बाद ही मानसूनी बारिश की संभावना है. इससे पहले IMD का कहना था कि रविवार तक मानसून उत्तर भारत में प्रवेश कर जाएगा लेकिन अब इसके 20 जून के बाद आने की संभावना जताई जा रही है.