दिल्ली में हर गुजरते दिन के साथ गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि लू चलने से राजधानी में 55.4 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस की जा रही है. तापमान के अर्धशतक तक पहंचने के बावजूद भी IMD का अनुमान लोगों की परेशानी का बड़ा कारण बना हुआ है. मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में कई जगहों पर लू चलने की बात कही है और ऐसी ही स्थिति इस पूरे हफ्ते भी बनी रहेगी. मौसम विभाग ने 24 से 26 मई के बीच दिल्ली में हीटववे का रेड अलर्ट जारी किया है.
बात अगर दिल्ली के कुछ इलाकों की करें तो यहां बुधवार को नजफगढ़ में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 43.6 व न्यूनतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मयूर विहार व राजघाट दो ऐसे इलाके भी रहे जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ.
पहली बार Swati Maliwal केस पर बोले CM Kejriwal, कही ये बड़ी बात