टीवी सीरियल 'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो सिर्फ 51 साल के थे. ये ख़बर ऐसे समय में आई है जब हार्ट अटैक में अचानक उछाल देखा गया है.
लेकिन सवाल ये है कि हाल के दिनों में हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
हार्वर्ड हेल्थ की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, 80% दिल के दौरे कोरोनरी धमनियों में रुकावट की वजह से होते हैं. इसके अलावा, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (US CDC) ने कहा कि मोटापे की उच्च दर और हाई बल्ड प्रेशर ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से 40-50 साल की उम्र के लोगों में हृदय रोग की घटनाएं आजकल इतनी आम हैं. इसके अलावा, अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी हृदय रोग के बढ़ते मामलों के लिए ज़िम्मेदार है.
यह भी देखें: Heart Attack: युवा भारतीयों को क्यों आ रहे हैं हार्ट अटैक और स्ट्रोक, सर्वे में आया सामने