HC Judges Appointment: देश के अलग-अलग हाईकोर्ट (High Court) में जजों की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. देश की टॉप कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि दस महीने में 80 नामों की सिफारिश की गई है लेकिन ये सारी नियुक्तियां केंद्र के पास लंबित हैं और 26 जजों के तबादले लंबित हैं. साथ ही संवेदनशील हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति लंबित है. 7 नाम लंबित हैं जिनको दोहराया गया है.
सुप्रीम कोर्ट हर दस दिन में करेगा मामले की निगरानी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह हर दस दिन में इस मामले की निगरानी करेगी. कोर्ट ने कहा कि हम बहुत कुछ कहना चाहते हैं लेकिन खुद को रोक रहे हैं, इसके साथ ही केंद्र सरकार से मामले पर जवाब तलब किया है. अब इस मामले में अलगी सुनवाई 9 अक्तूबर को होगी.