हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) के अंदर चाचा अभय चौटाला (Abhay Chautala) और भतीजे दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दोनों नेताओं के बीच ये बहस कांच की बोतल में शराब की बिक्री अनिवार्य करने को लेकर हुई.
दरअसल, इनेलो के विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने आरोप लगाया कि, 'सिर्फ कांच की बोतलों में शराब बेचने के फैसले से राज्य में एक नए माफिया को जन्म मिलेगा.'
अभय ने पूछा कि, 'क्या ये कदम किसी को लाभ देने के लिए उठाया गया है, इससे सरकार को कैसे फायदा होगा?'
इस पर जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, 'सरकार ने चोरी रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं जिसके परिणामस्वरूप आबकारी राजस्व बढ़ा है.' दुष्यंत ने आरोप लगाया कि, 'उन्होंने (अभय) जिसका जिक्र किया है उससे लगता है कि उनका माफिया से कुछ संबंध हो सकता है इसलिए उनका दर्द झलक रहा है.'
दुष्यंत के इस बयान पर अभय चौटाला ने कड़ी आपत्ति जतायी और कहा कि, 'अगर कोई भी सदस्य खड़ा होकर यह दावा करता है कि अभय सिंह ने कभी भी किसी माफिया को शरण दी है तो वो राजनीति छोड़ देंगे.'
ये भी पढ़ें: Hookah Bar Ban: हरियाणा में हुक्का बार पर बैन, नियम तोड़ा तो होगी जेल, लगेगा भारी जुर्माना