हरियाणा में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. नए बदलाव के बाद शिफ्ट वाले स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर 02:30 बजे तक खुलेंगे जबकि डबल शिफ्ट के स्कूलों की टाइमिंग सुबह सात से 12:30 तक होगी. दोपहर की शिफ्ट वाले स्कूलों की टाइमिंग दोपहर 12:45 से 06:15 बजे तक होगी.
बता दें कि वार्षिक परीक्षा के मद्देनजर स्कूलों के समय में बदलाव को मंजूरी दी गई है. इस बाबत प्रदेश की सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश की कॉपी भेजी गई है. अहम ये है कि 15 फरवरी स्कूल नई टाइमिंग के हिसाब से ही खुलेंगे.
हरियाणा में स्कूलों के समय में हुए बदलाव के बाद से ही पैरंट्स और स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और नई टाइमिंग के मुताबिक खुद को एडजस्ट करना उनके लिए चैलेंजिंग होने वाला है.
Maharashtra में कांग्रेस को बड़ा झटका,अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा