पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है और हरियाणा में भी इसके प्रभाव दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग ने हरियाणा के मौसम में बदलाव की बात कही है. सोमवार और मंगलवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं. वहीं कई इलाकों में ओले पड़ने की भी चेतावनी दी है. इस बीच राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी और पंजाब में भी मौसम बदलने की का अनुमान जताया है. जहां दिल्ली में को आंशिक रूप से बादल और धुंध छाए रहने का अनुमान जताया गया है वहीं यूपी में बारिश का अलर्ट जारी है. दिल्ली में सुबह से ही तेज हवा का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के बाद दिल्ली का मौसम बदला है. IMD ने कहा कि, दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव रहने की वजह से उत्तर प्रदेश में 19 से 22 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी रहेगा. इस बीच 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.