हरियाणा के रोहतक में सीएम मनोहर लाल खट्टर बुधवार को पीएम श्री योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत स्मार्ट क्लास, विद्यार्थियों के बैठने व पढ़ने के लिए बेहतर व्यवस्था, खेल समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं.साथ ही विद्यार्थी सीबीएसई के तहत हिंदी व अंग्रेजी किसी भी मीडियम से पढ़ाई भी कर पाएंगे.
पीएम श्री योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने विद्यार्थियाें को नई व्यवस्था मिलेगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी जल्दी ही CBSE के तहत हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों से अध्ययन कर सकेंगे. इसके लिए रोहतक के चार स्कूलों समेत प्रदेश के कुल 124 स्कूलों को पीएम श्री में तबदील किया जा रहे हैं. यहां विद्यार्थियों को निजी विद्यार्थियों की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा किया गया है. इसके लिए स्कूलों को सुधार कर बेहतर बनाया जाएगा.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर के 14500 स्कूलों को पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा. केंद्र की इस योजना से 18 लाख छात्रों को फायदा होगा. खास बात यह है कि ये सभी स्कूल सरकारी होंगे, जिनका चयन राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा. पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की थी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई केंद्र प्रायोजित योजना 'पीएम श्री स्कूल' को मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें: Haryana: बेटी का नंबर मांग रहे थे लड़के, पिता ने विरोध किया तो दे दिया धक्का...मौत