Nuh violence: नूंह हिंसा के बाद पहली बार हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर नूंह के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होने कहा कि सभी धर्म के लोगों को यात्रा निकालने का हक है.
उन्होने नूंह की स्थानीय कमेटियों के साथ साथ पीस कमेटी के साथ भी बैठक की. उन्हने कहा कि हर समाज अपने धार्मिक कार्यक्रम करें. अपनी-अपनी यात्राएं निकले, किसी पर कोई रोक नहीं लगाई गई है.
सीएम खट्टर ने कहा. " मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई, उसके कुछ दिनों बाद विपक्षी दलों की नूंह पहुंचने की होड़ सी लग गई थी। उन्होंने कहा कि जिस वक्त तवा गरम होता है उस पर रोटी सेंकने के लिए सब चल पड़ते हैं. ऐसा ही हाल उस वक्त था जब हिंसा को लेकर सभी लोग यहां आने लगे.
उन्होंने कहा कि हमने उस समय उन सभी लोगों से निवेदन किया था कि यह समय उचित नहीं है जाने के लिए लेकिन कुछ लोगों ने जिद की फिर जिला प्रशासन को परमिशन दी गई थी कि उन्हें सर्किट हाउस तक आने दिया जाए. जो लोग इस तरह की होड़ लगाते हैं, उसके पीछे राजनीतिक मनसा होती है. मैं अब उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि अब नूंह जिले में क्यों नहीं आते, अब यहां पर सब कुछ ठीक है"
Punjab news: बादल परिवार को बड़ा धक्का, स्वामित्ववाली कई कंपनियों की बसों की परमिट रद्द