Haryana News: गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. बुधवार को NIA ने हरियाणा के हिसार में तीन जगहों पर छापेमारी की. टीम ने सातरोड़ कलां, दाहिमा व बरवाला शहर में एक साथ छापेमारी कर तीन घंटे तक लोगों से पूछताछ की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम ने दाहिमा गांव के अर्जुन यादव का फोन भी कब्जे में लिया है. कई लोगों से पूछताछ कर उनका सामान भी टीम साथ ले गई है. उधर, इस बीच एक शराब ठेकेदार के फरार होने की भी खबर है. बता दें कि गोगमेड़ी हत्याकांड में आरोपी हिसार के सातरोड निवासी उधम सिंह की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
बता दें कि राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी.
Haryana में ग्रामीण परिवारों का 372.13 करोड़ रुपये का पानी बिल होगा माफ, कैबिनेट बैठक में ऐलान