हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन को जानकारी दी कि हरियाणा सरकार ने नागरिकों के कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई है, जिसके चलते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर प्रयासों के माध्यम से सरकार ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास किया है. प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए हाल ही में आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार किया है.अब इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इलाज का लाभ मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि योजना के तहत 19 दिसम्बर 2023 तक कुल 1,00,48,464 कार्ड बनाए जा चुके हैं. वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना के डाटा के तहत 28,89,287 कार्ड बनाए जा चुके हैं जबकि चिरायु योजना तहत 71,01,289 कार्ड और चिरायु विस्तारीकरण योजना के तहत 57,888 कार्ड बनाए गए हैं.