हरियाणा के भिवानी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने लव मैरिज का खर्च उठाने के लिए अपने साथियों के साथ लूट को अंजाम दिया है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद वो लूटेरा हनीमून पर जाना चाहता था. लेकिन वो अपनी प्लानिंग में सफल नहीं हो पाया और पुलिस से अरेस्ट कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, लड़के का नाम आनंद है, आनंद ने लव मैरिज करने के लिए अपने साथियों के साथ 21 अक्टूबर की देर शाम भिवानी के सिवानी कस्बे में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसकी गैंग में पांच लोग थे, जिन्होंने धारदार हथियारों से CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक कुलदीप से मारपीट की.इसके बाद एक लाख 60 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
लूट की वारदात को अंजाम देने के 4 दिन बाद आनंद ने पास गांव की एक लड़की से लव मैरिज की. लुटेरे की हिम्मत देखिए लूट की वारदात को अंजाम देने वाला लव मैरिज करके पुलिस के पास प्रोटेक्शन लेने पहुंच गया.
इस मामले में भिवानी एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि जांच करते हुए CIA-2 पुलिस ने सिवानी कस्बा निवासी आनंद, सिवानी के पास के गांव बड़वा निवासी राहुल, कुलदीप और हिसार जिले के गांव रावत खेड़ा निवासी पवन उर्फ खबरी को गिरफ्तार किया है.